Saturday, September 22, 2012

कविता: जीवन पानी का बुलबुला है



*चित्र गूगल से साभार*

जीवन, आदमी का अगर 
पानी का बुलबुला है 
आदमी, फिर क्यों
तूफान से टकराने चला है

अवसादों का गहरा 
असीम सागर है-अगर जीवन 
लहर-लहर इसकी गीत है क्यों 
और गीत जो चुलबुला है.

पाँव के नीचे धरती है-आदमी के 
आकाश बाँहों में 
सभी कुछ तो है, आदमी का 
आदमी के लिए 
जीत का सिलसिला है

कौन कहता जीवन आदमी का 
पानी का बुलबुला है.


रचनाकार- श्री सुरेश यादव

संपर्क- 09717750218



1 comment:

  1. Ratan singh shekhawatSeptember 22, 2012 2:50 PM

    बढ़िया रचना

    ReplyDelete
Add comment
Load more...

मित्रो सादर ब्लॉगस्ते!
कृपया घबराएं नहीं यहाँ कमेन्ट करने से आपका पासवर्ड शेयर नहीं होगा. कमेन्ट करने के लिए या तो अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें या फिर नाम/URL पर क्लिक करके अपना नाम और URLलिखकर कमेन्ट कर दें और यदि इसमें भी दिक्कत हो तो बेनामी पर क्लिक कर अपना कमेन्ट दर्ज कर दें. एक निवेदन है कि कृपया गलत व भद्दे कमेन्ट यहाँ न करें.
धन्यवाद...

Newer Post Older Post Home