शोभना वैलफेयर सोसाइटी ने ब्लॉग जगत व फेसबुक पर सक्रिय लेखकों को सम्मानित करने का निर्णय किया है. सोसाइटी ऐसे रचनाकारों को, जिन्होंने माँ हिन्दी की सेवा करते हुए सामाजिक जागरूक बढ़ाने में योगदान दिया हो, शोभना ब्लॉग रत्न सम्मान-2012 एवं शोभना फेसबुक रत्न सम्मान-2012 प्रदान करेगी. इन सम्मानों के लिए हिन्दी लेखकों की प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं. लेखकों को केवल इतना करना है कि अपनी ताज़ा फोटो, अपने संक्षिप्त परिचय के साथ व अपनी किसी भी विधा में लिखी अप्रकाशित कोई एक रचना मौलिकता के प्रमाण पत्र के साथ हमें भेज देना है. पाठकों की टिप्पणियों व निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर लेखकों को शोभना ब्लॉग रत्न सम्मान-2012 (11 सम्मान) व शोभना फेसबुक रत्न सम्मान-2012 (11 सम्मान) दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किये जाएँगे.
कृपया अपनी प्रविष्टि के संग निम्न वक्तव्य लिख कर भेजें: -
"मैं प्रमाणित करता/करती हूँ, कि मेरी यह रचना मौलिक है तथा किसी भी ब्लॉग, साइट, समाचार व पत्रिका इत्यादि पर प्रकाशित नहीं हुई है."
प्रविष्टि भेजने के लिए ई-मेल-
निवेदक - शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि.
http://shobhanawelfare.org/
http://www.facebook.com/shobhanawelfare
प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2013 है
प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2013 है