उसे क्यूँ इस तरह रौंदा ,ज़रा मुहं खोलो कमबख्तों .
बने फिरते हो तुम इन्सां क्या था ये काम तुम्हारा ,
नोच डाली कली मेरी, मरो तुम डूब कमबख्तों .
मिटाने को हवस अपनी मेरी बेटी मिली तुमको ,
भिड़ते शेरनी से गर, तड़पते खूब कमबख्तों .
दिखाया मेरी बच्ची ने तुम्हें है दामिनी बनकर ,
झेलकर ज़ुल्म तुम्हारे, जगाया देश कमबख्तों .
किया तुमने जो संग उसके मिले फरजाम अब तुमको ,
देश का बच्चा बच्चा अब, देगा दुत्कार कमबख्तों .
कभी एक बेटी थी मेरी करोड़ों बेटियां हैं अब ,
बचाऊंगी सभी को मैं ,सजा दिलवाकर कमबख्तों .
मिला ये जन्म आदम का न इसकी कीमत तुम समझे ,
जो करना था तुम्हें ऐसा ,होते कुत्तों तुम कमबख्तों .
गुजारो जेल में जीवन कीड़े देह में भर जाएँ ,
तुम्हारा हश्र देखकर, न फिर हो ऐसा कमबख्तों .
बद्दुवायें ये हैं उस माँ की खोयी है जिसने दामिनी ,
दुआ देती है ''शालिनी'',पड़ें तुम पर ये कमबख्तों .
सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
ReplyDeleteसुन्दर प्रभाब शाली अभिब्यक्ति .आभार .
ReplyDeleteआगमन नए दौर का आप जिसको कह रहे
बो सेक्स की रंगीनियों की पैर में जंजीर है
सुन चुके है बहुत किस्से वीरता पुरुषार्थ के
हर रोज फिर किसी द्रौपदी का खिंच रहा क्यों चीर है
hal hi me hui ghtna ko ati uttam kavita me piroya h. गुजारो जेल में जीवन कीड़े देह में भर जाएँ ,
ReplyDeleteतुम्हारा हश्र देखकर, न फिर हो ऐसा कमबख्तो... aisa hi ho..