जय हो सी. बी.आई.
संसद में पास हो गई
देखो एफ. डी. आई.
जय हो सी. बी.आई.
जय जय हो सी.बी.आई.
बहन-भाई ने मिल-जुल
सरकार की लाज बचाई
जय हो सी. बी.आई.
जय जय हो सी.बी.आई.
इसके पीछे कारण था
दिल में बसा ये डर
संसद से न भगते तो
हो जाते वो अंदर
डूब जाती पल भर में
फिर सारी काली कमाई
जय हो सी. बी.आई.
जय जय हो सी.बी.आई.
वैसे तो बनते हैं ये
जनता के सच्चे रक्षक
पर हम तो मानें इनको
जन मन गण के भक्षक
छद्म वेश में ये हैं
सबसे बड़े कसाई
जय हो सी. बी.आई.
बहुत सराहनीय प्रस्तुति. आभार. बधाई आपको
ReplyDeleteशुक्रिया मदन मोहन सक्सेना जी...
Deleteजय हो सी. बी. आई.
ReplyDeleteभाई बहिन ने मिलकर
सरकार की लाज बचाई....
वाह हुकम बहुत खूब.....
शुक्रिया कुँवर उत्तम सिंह शेखावत जी...
Delete