सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है

शेयर करें

Monday, March 25, 2013

लाल कला मंच का रंग अबीर उत्सव एवं सम्मान समारोह-2013 संपन्न



नई दिल्लीःलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर  रंग अबीर उत्सव-2013(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान, मीठापुर के प्रांगण में वरिष्ठ सामाजसेवी मास्टर डंबर सिंह की  अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से हुआ। कार्यक्रम के अतिथि कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा, मीठापुर के पूर्व निगम पार्षद महेश आवाना, समाजवादी आत्मा राम पांचाल तथा गौरव बिन्दल थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा. ए. कीर्तिवर्धन ने किया। इस अवसर पर कवियों एवं बच्चों को संस्था द्वारा काव्यसेवी सम्मान अतिथियों द्वारा एवं अतिथियों को डा. आर कान्त एवं डा.के.के. तिवारी द्वारा समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरुप अंग वस्त्र एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दर्जनों
कवियों ने भी भाग लिया। जिसमें मुख्यतः थे - राकेश महतो, रवि शंकर, कृपा शंकर व दिनेश चन्द्र पाण्डेय। 


लाल बिहारी लाल ने इस अवसर पर निम्न पंक्तियों से होली पर एकता का सन्देश दिया:- 
 
होली को दोस्तो हम सब मनायें मिलजुल संग।
  जतन करेंगे तो बिखरेंगे भारत में ख़ुशी के रंग।।

इनके आलावा डा.ए.कीर्तिबर्धन, सुश्री शिवरंजनी, श्री के.पी. सिंह, श्री राकेश कन्नौजी, डा. सी.एन.शर्मा, श्री हवलदाऱ शास्त्री, ब्रजवासी तिवारी मा.डंबर सिंह तनवर आदि ने भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर तुलसी शर्मा, मुरारी कुमार, महेश सिंगला, मलखान सैफी, श्रीमती शारदा गुप्ता,श्री मनोज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। अन्त में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सोनू गुप्ता ने  लाल कला मंच की ओर से कार्यक्रम में पधारे कवियों, अतिथियों एवं विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों को धन्यवाद  दिया।                                                            


3 comments:

  1. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण)March 25, 2013 at 8:30 PM

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!

    ReplyDelete
  2. Kalipad "Prasad"March 25, 2013 at 9:11 PM

    होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!

    latest post भक्तों की अभिलाषा
    latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार

    ReplyDelete
  3. Rajendra KumarMarch 26, 2013 at 12:29 PM

    बहुत ही बेहतरीन,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
Add comment
Load more...

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!