Tuesday, January 22, 2013

क्या आप रविकांत की जान बचाना चाहेंगे?

दैनिक भास्कर के पत्रकार रविकांत को खतरनाक बीमारी, आपकी मदद चाहिए

        दैनिक भास्कर, ग्वालियर के पत्रकार रविकांत युवा, विनम्र और ईमानदार पत्रकार हैं. किस्मत ने उनके साथ कुछ ऐसा खेल किया है कि वे इन दिनों बुरी स्थिति में हैं. रविकांत को जी.बी.एस यानि गुलियन बारी सिंड्रोम नामक बीमारी हो गई है. पूरे शरीर को सुन्न कर देने वाली यह बीमारी बेहद खतरनाक है. इलाज कर रहे ग्वालियर के डॉक्टर जब मायूस हो गए तो उन्हें दिल्ली भेज दिया. रविकांत को दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां रविकांत पिछले करीब 20 दिन से भर्ती हैं. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.



भास्कर परिवार के लोग और उनके संगी साथी हर तरह की मदद में जुटे हुए हैं ताकि अपने परिवार का चहेता रविकांत फिर से नार्मल जिंदगी जी सके, पत्रकारिता कर सके और अपनी पत्नी का साथ जीवन भर निभा सके. रविकांत की पत्नी गर्भवती हैं पर पति की खतरनाक बीमारी से वह सदमें में हैं.

रविकांत को इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है. उनके अपने लोगों ने अब तक भरपूर कोशिश की है कि आर्थिक संकट न आए लेकिन महंगे इलाज के कारण संसाधन खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे में अब मीडिया और मीडिया से बाहर के सभी लोगों के मदद की दरकार है.




आप सभी से अपील है कि आप अपने स्तर पर सक्रिय होकर रविकांत को यथासंभव मदद करने की कोशिश करें. 

रविकांत का बैंक एकाउंट की जानकारी निम्न प्रकार है: -



Ravikant Saini

IDBI Bank
Ac 0056104000318075
Achleshwar road
Gwalior

या फिर आप शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि. बैंक एकाउंट में सहयोग राशि जमा करवा सकते हैं. इस राशि पर आपको आयकर की धारा 80 G के अंतर्गत आयकर में छूट का लाभ भी मिलेगा.

Shobhana welfare society's Bank details: -


A/c Title- Shobhana welfare society



A/c No. - 0409040100000551



Address- 244/10, School Block, Mandavali Faizalpur, Delhi- 110092



SWIFT Code- JAKAINBBCPD



IFSC Code- JAKA0BHOGAL



Donation made to Shobhna Welfare Society will be tax exempted under 80 G.



रविकांत के बारे में ज्यादा जानने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है...


Mobille Nos- 09826274134, 09926283168, 09893072930

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!