Friday, February 15, 2013

शोभना फेसबुक रत्न सम्मान प्रविष्टि संख्या - 7

क्या तुम लौटा पाओगे?

जुर्म जो ये संगीन किये हैँ,

क्या उनको भर पाओगे?

जो कुछ तुमने छीन लिया है,

क्या तुम लौटा पाओगे?

थकी हुई यह सूखी धरती,

जल की दो बूँदोँ को तरसती,

उसके सीने की फुहार तुम,

उसको लौटा पाओगे?

उङते विहग शिकार बन गए,

मानवता पर वार बन गए,

कर्णप्रिय वो चहचाहटेँ,

क्या तुम लौटा पाओगे?

रंग-बिरंगी पुष्प लताएँ,
सावन की ठंडी बरखाएँ,
सौँधी माटी की सुगंध वो,
क्या तुम लौटा पाओगे?
वन्य पशु विलुप्त हो गए,
जो थे वो भी सुप्त हो गए,
बाघोँ, सिँहोँ की दहाङ वो,
क्या तुम लौटा पाओगे?
धरती माँ की अथाह हरीतिमा,
चिर यौवन की भाव भंगिमा,
सहती अत्याचार तुम्हारे,
क्या तुम लौटा पाओगे?
झेल रहीँ त्रासदी नदियाँ,
बहते-बहते बीती सदियाँ,
उन का साफ़ स्वच्छ शीतल जल,
क्या तुम लौटा पाओगे?
पेङ जो तुमने काट दिये हैँ,
हरे सूखे सब छाँट दिये हैँ,
आतंकित पेङोँ का गौरव,
क्या तुम लौटा पाओगे?
पशु-पक्षी को तुम खाते हो,
फिर भी भूखे रह जाते हो,
प्राण जो तुमने छीन लिये हैँ,
क्या तुम लौटा पाओगे?
खोद चले हिमालय सारा,
मिला है जो दैवीय सहारा,
विस्मित हो कर धरती पूँछे,
"क्या तुम लौटा पाओगे?"


रचनाकार: सुश्री स्वरदा सक्सेना



बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश 

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!