सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है

शोभना सम्मान-2012

Saturday, April 27, 2013

समाज कल्याण बोर्ड को मिला पुरस्कार



सोलन, हिमाचल प्रदेश। दिनाँक 24 से 26 अप्रैल,2013 को राजभाषा संस्थान, नई दिल्ली द्वारा देव भूमि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तीन दिवसीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान राजभाषा संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश भर के सरकारी कार्यालयों के 60 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हिन्दी विद्वानों सर्वश्री निशिकांत महाजन, डा. महेश गुप्त एवं गोपेश गोस्वामी ने बदलते व्यवसायिक परिवेश में हिन्दी, राजभाषा नीति, संवाद कौशल, तनाव प्रबंधन, हिन्दी कार्यशाला संचालन, कार्यान्वयन प्रक्रिया के अंग तथा वातावरण अनुकूलन आदि विभिन्न विषयों पर अपने रोचक व ज्ञानवर्द्धक व्याख्यान प्रस्तुत किये। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों ने भी अपने अमूल्य विचार एवं कलाओं का प्रदर्शन किया। 
      इस अवसर पर केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के संपादक श्री किशोर श्रीवास्तव द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक विसंगतियों व सद्भाव पर केंद्रित स्वनिर्मित जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’’ का प्रदर्शन भी किया गया। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों को उनकी राजभाषा हिन्दी की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये सम्मानित भी किया गया। जिसमें केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड का नाम विशेष उल्लेखनीय है। बोर्ड की ओर से संपादक श्री किशोर श्रीवास्तव एवं हिंदी अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।  
रिपोर्ट: संगीता सिंह तोमर 

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!