सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है

एंटी रोड रेज एंथम: गुस्सा छोड़

Friday, February 21, 2014

कोई मैं झूठ बोलया का लोकार्पण

दिल्ली का प्रगति मैदान इस समय लेखकों का अखाड़ा बन रखा है. जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले की. यहाँ रोज नई-नई पुस्तकें लोकार्पित होकर पाठक गणों तक पहुँच रही हैं. इसी क्रम में प्रसिद्द वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं व्यंग्य विधा को समर्पित प्रसिद्द पत्रिका "व्यंग्य यात्रा" के संपादक प्रेम जनमेजय की नई पुस्तक “कोई मैं झूठ बोलया" का लोकार्पण दिनाँक 19.02.14 को लेखक मंच पर किया गया.  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ व्यंग्यकार नरेंद्र कोहली ने तथा वक्ता के रूप में उपस्थित थे वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रदीप पन्त, सुभाष चंदर एवं कहानीकार सूरज प्रकाश तथा संचालन किया कौशलेन्द्र प्रपन्न ने. इस कार्यक्रम में पदम श्री अशोक चक्रधर ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की व अपने वक्तव्य से प्रेम जनमेजय को उनकी नई पुस्तक हेतु शुभकामनाएँ अर्पित कीं. इस अवसर पर प्रेम जनमेजय ने इसी पुस्तक में संकलित व्यंग्य बेशर्ममेव जयते का पाठ किया, जिसे वहाँ उपस्थित जनसमूह ने काफी सराहा. इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक लालित्य ललित, लेखिका सरिता भाटिया, युवा हिन्दी लेखिका संगीता सिंह तोमर एवं अन्य व्यंग्य प्रेमी उपस्थित थे.


Newer Post Older Post Home